बेगूसराय ::–
10 जुलाई 2019
@ पावर हाउस गेट पर किया बिजली विभाग के विरोध में आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन
@ बिजली विभाग के विरूद्ध जमकर की नारेबाजी
बेगूसराय जिले में 72 घंटे के अंदर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर दिया उग्र आंदोलन का अल्टीमेटम जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिया।
मंझौल, बरौनी और बलिया तीनों ग्रिड से लाइन जुड़े होने के बावजूद बेगूसराय में बिजली संकट होना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह समस्या अफसरों की लालफीताशाही के कारण हो रहा है।
इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने कहा कि बरसात के उमस भरे मौसम में बेगूसराय वासी गर्मी से परेशान हो रहे हैंl
बरौनी में दो ट्रांसफार्मर जलने का बहाना बनाकर पूरे शहर की बिजली आपूर्ति को बाधित किया जा रहा हैl जबकि विद्युत आपूर्ति मंझौल और बलिया से भी संभव हो सकती हैl
बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया हैl बिजली के आने-जाने का कोई समय निश्चित नहीं हैl शहर में रोस्टर वाइज बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही हैl बिजली कटौती के कारण बरसात के दिनों में पंखा के नहीं चलने से लोग कई तरह की मच्छर जनित बीमारियों का शिकार हो सकते हैंl
लो वोल्टेज के कारण बिजली के उपकरण सही ढंग से काम नहीं करते हैl फ्यूज उड़ जाने पर बिजली विभाग के कर्मी फ्यूज बनाने में अनावश्यक विलंब करते हैंl जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैl इन सबके बावजूद बिजली विभाग गलत बिजली बिल भेज कर लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम करता हैl
पावर हाउस में कमीशन खोरी चरमोत्कर्ष पर हैl बिजली बिल कम करने के नाम पर अवैध रकम की उगाही धड़ल्ले से की जा रही हैl इसके विरोध में जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता लंबे समय से आंदोलन चला रहे हैंl अब जनता के सब्र का बांध टूटने के कगार पर है।
बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर हम लोगों को सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगाl
मौके पर जन अधिकार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान, युवा शक्ति जिला अध्यक्ष अंजय पासवान, जन अधिकार दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुकेश पासवान, जन अधिकार sc-st प्रदेश सचिव प्रभात कुमार पिंटू, जीडी कॉलेज छात्र नायक कमल कुमार, जन अधिकार सदर प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार, युवा मोर्चा जिला सचिव धनंजय सिंह, नावकोठी प्रखंड संयोजक सच्चिदानंद राय, युवा नेता श्रवण कुमार, गोविंद सिंह राजपूत, विनोद नागर किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह, राम इकबाल, सुनील कुमार, आलोक कुमार, निरंजन कुमार, रामानुज कुमार, कुंदन कुमार, जन अधिकार sc-st प्रदेश महासचिव बनकेश पासवान, दिलीप कुमार, पप्पू शाह, जय किशन कुमार, रंजीत कुमार, बबलू कुमार, धर्मवीर कुमार, अरविंद यादव, कर्मवीर कुमार, मुकेश पासवान, ओम प्रकाश साहू, सुधीर सिंह के साथ जन अधिकार पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थेl