Thu. Apr 24th, 2025

वर्तमान समय में दिए जा रहे शिक्षा दिशाहीन, इसे सही दिशा देने के लिए तमाम छात्र संगठनों को एक प्लेटफॉर्म पर आना होगा :: प्रोफेसर विमल

बेगूसराय ::–

@ रोजगारोनमुखी शिक्षा के लिए देश स्तर पर किया जाएगा आंदोलन

10 जुलाई 2019

“वर्तमान शिक्षा की दिशा” सेमिनार में महाविद्यालयों के अंदर जहां एक तरफ शिक्षा का स्तर दिनोंदिन गिरता जा रहा है, दूसरी ओर जो शिक्षा मिल रहा है वह शिक्षा बिल्कुल दिशाहीन है। वर्तमान शिक्षा का प्रतियोगी परीक्षाओं में संबंध नहीं के बराबर है। इसलिए हमारा संगठन शिक्षा को दिशा देने जिस शिक्षा से कम से कम रोजगार प्राप्त हो सके उसके लिए देश स्तर पर आंदोलन का रूप रेखा तैयार किया जाएगा। उपर्युक्त बातें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के महिला कॉलेज इकाई सम्मेलन के मौके पर आयोजित सेमिनार “शिक्षा की दिशा” पर संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा।

उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर बेरोजगारी बढ़ाने के लिए रोजगारोन्मुखी शिक्षा देना नहीं चाहती है। साथ ही शिक्षा बजट में कटौती करके यह दर्शा दिया है कि देश के शिक्षा से वर्तमान सरकार को कोई मतलब नहीं है।

सेमिनार का विषय प्रवेश करते हुए महिला कॉलेज अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विमल कुमार ने कहा कि शिक्षा के सवाल पर राजनीति से ऊपर उठकर तमाम छात्र संगठनों को एक प्लेटफार्म पर आकर अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस देश का पहला छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन को मैंने हमेशा शिक्षा के सकारात्मक सवालों पर लड़ते देखा है और मुझे इस संगठन से काफी आशा व विश्वास है कि आगे आने वाले दिनों में बेहतर शिक्षा के लिए यह संगठन मील का पत्थर साबित होगा।

विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि शिक्षा के सिलेबसों को रोजगार से जोड़ने के बजाय सरकार संप्रदाय और धर्मवाद से जोड़ने की कोशिश कर रही है। शिक्षा को निजी हाथों में बेचने की लगातार कोशिश हो रही है। इसे रोकने के लिए आम छात्रों को एकत्रित होकर बहुत बड़े आंदोलन करने की जरूरत है।

ज्ञात हो कि अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 10 जुलाई, 2019 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन महिला कॉलेज इकाई का सम्मेलन 1000 की सदस्यता पर रूम नंबर 49 में धूमधाम से किया गया।

सम्मेलन एवं “वर्तमान शिक्षा की दिशा” सेमिनार की अध्यक्षता महिला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष आकांक्षा भारद्वाज ने किया।

नवनिर्वाचित संगठन पदाधिकारी

सम्मेलन के उपरांत महिला कॉलेज इकाई का 31 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसका अध्यक्ष साफिया प्रवीण, सचिव नाजुक कुमारी, उपाध्यक्ष तायबा प्रवीण, रौनक परवीन, सोनाली कुमारी, सह सचिव रूपम कुमारी, आरती कुमारी तथा कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से गजाला परवीन को बनाया गया।

सम्मेलन के दौरान एआईएसएफ के जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा, कोषाध्यक्ष सह जीडी कॉलेज छात्रसंघ महासचिव अमरेश कुमार, रवि भूषण इत्यादि ने अपनी बातों को रखा।
सम्मेलन के मौके पर महिमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शगुफ्ता परवीन, कोमल कुमारी, शगूफी परवीन, शाइस्ता परवीन, ज्योति कुमारी, नाज प्रवीण, आर्य कुमारी सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थीं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed