Thu. Apr 24th, 2025

तिथि भोज का आयोजन कर ग्रामीण सहभागिता स्कूलों में :: छात्रों के बीच मिटता है भेदभाव

भगवानपुर (बेगूसराय) ::-

08 जुलाई 2019

प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पासोपुर एवं एन पीएस लंकाटोल पासोपुर में सोमवार को ग्रामीण प्रवीण कुमार उर्फ बमबम व रवि शंकर कुमार ने अपने पुत्र अनंत विश्वम के उपनयन संस्कार के उपलक्ष्य में मध्याह्न भोजन योजना के तहत तिथि भोजन का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम का उदघाटन पंचायत के मुखिया पिंकी देवी, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रईसउद्दीन, समाजसेवी सुजीत कुमार, बीआरपी रामशंकर राय व एमडीएम बीआरपी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर मुखिया ने अपने सम्बोधन में कहे कि तिथि भोजन के तहत न केवल सरकारी स्कूलों का माहौल बदलता है, बल्कि ग्रामीणों की सहभागिता भी सरकारी स्कूलों में बढ़ती है।उन्होंने कही कि इसके द्वारा बच्चों के बीच सामुदायिक विकास, पोषणयुक्त भोजन की प्राप्ति व समानता की भावना विकसित होती है।

इस संबंध में मध्यान भोजन प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि यह ज़िले का पांचवां व प्रखंड का दूसरा स्कूल है। जहां तिथि भोजन का आयोजन किया गया है।

वहीँ प्रखण्ड कॉलोनी स्कुल के प्रभारी मो.रईस उद्दीन ने कहा कि इस तिथि भोजन के आयोजनकर्त्ता बधाई के पात्र हैं, जिन्होनें अपने पुत्र के ख़ुशी में सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं को भी ख़ुशी की शौगत दी।

वही मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज व स्कूल के बीच सहयोग की भावना विकसित होगी। अन्य लोग भी इससे प्रेरित होकर अन्य विद्यालयों में तिथि भोजन का आयोजन करेंगें।

एमडीएम बीआरपी राजेश कुमार ने कहा कि जिला में पांचवीं बार सुदूर देहात में ग्रामीण बमबम द्वारा बच्चों को चूड़ा, दही, सब्जी, जिलेबी व रसगुल्ला तिथि भोजन के तहत खिलाया गया। जो जिले के लिए एक नजीर है।

इस मौके पर इंजीनियर आर्या सिंह, सीआरसीसी अमित कुमार, शिक्षक गोपाल कुमार, अमरदीप, संजय, मोबिन, धर्मदेव, सोहराब, संगीता, रूबी, मनीष, ग्रामीण संजीव कुमार आदि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed