बछवाड़ा(बेगूसराय) ::–
राकेश कु०यादव:~
07 जुलाई 2019
बछवाडा़ में पिछले बारह घंटों से विधुत सेवा ठप है। हास्यास्पद है कि मुख्यमंत्री के मुख्य विधुत सलाहकार पी०के०राय के गांव में जब विभाग का यह हाल है, तो सहज हीं अंदाज़ लगाया जा सकता है कि समुचे बिहार की क्या हालात होगी।
बछवाड़ा विधुत सब डिवीजन के अन्तर्गत सभी फीडर में रविवार की अहले सुबह से लगभग 12 घंटे बिजली पुर्ण रुप से ठप रही। बिजली नहीं रहने से उपभोक्ता बिजली के लिए दिन भर टकटकी लगाये बैठे रहे।
विधुत उपभोक्ता सुजीत सहनी, राजीव कुमार, मृत्युंजय कुमार, विजय शंकर दास, राजकुमार यादव, सुधीर कुमार, सुनील माहतो, हरेराम महतो, बिरजू मल्लिक, पंकज चौधरी, सुमन चौधरी समेत अन्य लोगो ने बताया कि विधुत विभाग की लापरवाही के करण क्षेत्र में तार व पोल पूरी तरह से जर्जर हो चूका है।
बिजली विभाग के द्वारा वर्षो से तार नही बदला गया है। जिस कारण हल्की बारिस में भी बिजली पुर्ण रुप से ठप हो जाती है। जिसके उपरांत चालू करने में काफी समय लग जाता है। उपभोक्ताओ का कहना है कि वर्तमान में बिजली की स्थिति इतनी ख़राब हो चुकी है की एक तो बिजली उपभोक्ताओ को कम विजली मिल रही है अगर बिजली मिलाती भी है तो बिजली का आना और जाना लगा रहता है। जिस कारण ठीक से कोई काम नहीं हो पाता है।
उपभोक्ताओ का कहना है की एक तो कम बिजली रहती है ऊपर से लो वोल्टेज आम लोगो के लिए आफत सवित हो रही है।उपभोक्ताओ ने बताया की विधुत विभाग के सभी कर्मी अपने कार्य क्षेत्र से बहार रहते है। रात के समय जब किसी भी फीडर में किसी प्रकार कि समस्या होती है तो पदाधिकारी अपना मोबाइल बंद कर लेते है। जिस कारण बिजली का सही जानकारी प्राप्त नहीं हो पाता है।
उपभोक्ताओं ने विधुत विभाग के वरीय पदाधिकारी से मांग किया है की वर्षात का समय शुरू हो चूका है बिजली के जर्जर तार को अबिलम्ब बदल दिया जाय। जिससे बरसात के दिनो में विधुत आपुर्ति बाधित ना हो सके।
मामले में जेई अखिलेश शर्मा ने बताया कि 33 हजार वोल्ट की तार में गरबरी आने के कारण विधुत बाधित थी कर्मी के दुवारा ठीक किया जा रहा है। ठीक होने के बाद विधुत चालु कर दी जायगी।