बछवाडा़ (बेगूसराय):~
07 जुलाई 2019
राकेश कु०यादव:~
आज बछवाडा़ थाने में रविवार को अचानक भागलपुर प्रक्षेत्र के आईजी विनोद कुमार के पहुंचने से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। आईजी के द्वारा लगभग आधे घंटे तक औचक निरीक्षण के दौरान थानेदार से लेकर चौकीदार तक के पसीने छुटते रहे।
इस दौरान उन्होने अपने अंदाज़ में स्टेशन डायरी, थाना सिरिस्ता, मालखाना समेत अन्य पहलुओं का अवलोकन किया। साथ हीं उन्होने थानेदार को सख्त निर्देश दिया कि क्राइम कंट्रोल के लिए गस्ती दल का मजबूत होना नितांत आवश्यक है। क्षेत्र में चोरी, छीनतई एवं लूटपाट की घटनाओं की शिकायत मिलने पर सम्बंधित थानेदार को बख्शा नहीं जाएगा।
निरीक्षण के दौरान स्टेशन डायरी, थाना सिरिस्ता, मालखाना आदि को संतोषप्रद करार दिया।
इस दौरान ओडी प्रभारी विरेन्द्र गुप्ता, स०अ०नि० अरविन्द कुमार सिंह, आनंदी सिंह समेत अन्य आरक्षी बल मौजूद थे।