बेगूसराय ::–
07 जुलाई 2019
राजौरा-चांदपुरा सड़क की बदहाल स्थिति के खिलाफ और सड़क निर्माण के लिए लगातार दिए जा रहे आश्वासनों के खिलाफ जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं का गुुस्सा फूट पड़ा है।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह चौक से सुह्रदनगर चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाल कर आक्रोश जताया।
राज्य सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने कहा की आजादी के बाद से अभी तक राजौरा चांदपुरा सड़क बदहाली का दंश झेल रहा है। सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क कुछ पता ही नहीं चलता।
प्रतिदिन सैकड़ों लोग इस सड़क से यात्रा करते हैं। सड़क से गुजरने में उन्हें भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है। सड़क के टूटे होने से इस सड़क पर आपराधिक घटनाओं में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
जन अधिकार पार्टी के लगातार आंदोलन के दबाव में बार-बार आश्वासनों का झूठा झुनझुना थमा दिया जाता है। अब जब बरसात का मौसम शुरू हो गया है। ऐसी स्थिति में इस साल भी सड़क निर्माण संभव प्रतीत नहीं होता है। बरसात के दिनों में इस सड़क की स्थिति और भी नारकीय हो जाती है। आए दिन इस सड़क पर छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैl ऐसा लगता है जैसे जिला प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है।
बूढ़े बीमार व्यक्तियों, महिलाओं और बच्चों को इस सड़क से गुजरने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।अब जनता के सब्र का बांध टूटने के कगार पर है। जन आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है। अगर सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ नहीं किया गया तो जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन सड़क जाम करने के लिए मजबूर होंगे।