वीरपुर : बेगूसराय ::–
@ आरोपी पुत्र को भेजा गया जेल
धर्मेंद्र कुमार ::–
थाना क्षेत्र के कारीचक गांव में एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही मां को पिस्तौल तान कर पचास हजार रूपये की मांग किया एवं नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दिया।
शोर-शरावा होने पर जब उसका पिता पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट करने लगा। इस संवंध में युवक के पिता कारिचक निवासी मो आलेनवी ने स्थानीय थाने में कांड संख्या 100/19 दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शुक्रवार को जब हम अपने दरवाजे पर थे तभी मेरा तीस वर्षीय पुत्र मो अमीर एकबाल हाथ में पिस्तौल लेकर अपनी मां नगमा खातुन पर तान कर पचास हजार रूपये की मांग किया। नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दिया. शोरगुल होने पर हम भी पहुंचे तो मुझे भी पिस्तौल की बट से मारपीट किया।
उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से हम अपने पुत्र को पिस्तौल के साथ पुलिस को सौप दिया।
इस संवंध में थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया।