मंसूरचक (बेगूसराय) ::–
मिन्टू झा :-
अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से प्रदूषित हो चुके प्राणवायु व बढते ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निजात पाने के लिये अब देश के युवा कृत संकल्पित होने लगे है।
ऐसा ही दृश्य शुक्रवार को प्रखण्ड क्षेत्र के कस्टोली में देखने को मिला। अपने तिलक-सगुन कार्यक्रम के उपरांत युवा कवि साहित्यकार सह शिक्षक कुमार अमरेश ने सताईस पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
बताते चलें कि कुमार अमरेश शेल्फी विद ट्री अभियान से जुड़े हुये हैं और किसी शादी, मुंडन, जन्मदिन या अन्य कार्यक्रमों में उपहार स्वरूप पौधा ही भेंट करते हैं।
इस मौके पर उपस्थित मिथिलांचल के लब्धप्रतिष्ठित साहित्यकार पत्रकार चांद मुसाफिर ने कहा की समाज व देश में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये कुमार अमरेश जैसे युवाओं को आगे आना चाहिये।
ट्री मेन के नाम से विख्यात राजेश कुमार सुमन ने कहा कि फलदान कार्यक्रम में फल के साथ-साथ अगर फलदार पौधे भी दिया जाय तो उसका फल न सिर्फ हमारे बेटी-दामाद खायेंगे। ब्लकि अगली पीढ़ी भी उससे लाभान्वित होंगे।
फिल्म अभिनेता व बिहार सीने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संयोजक अध्यक्ष अमिय कश्यप ने कहा कि हर इंसान को अपने जीवन में कम से कम अठारह पौधा अवश्य लगाना चाहिये।
अंत में फलदान कार्यक्रम में वधू पक्ष से आये हुये लोगों को पौधा भेंट कर विदा किया गया। मौके पर शिक्षक नेता बिनोद कुमार प्रभाकर, कवि अनिल अम्बर, शिव शंकर महतो, राजीव कुमार झा, अभय कुमार पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, पूर्व सरपंच बिनोद कुमार, दुखन साह, गया प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे।