बेगूसराय ::–
@ बेगूसराय के संघर्ष को मिला ईनाम- BDCA के सचिव है रणधीर कुमार
बिहार क्रिकेट संघ के निवर्तमान सचिव अजय नारायण शर्मा की अध्यक्षता में पटना में दिनांक 23 जून 2019 को आयोजित बीसीए की वार्षिक आमसभा में लोढ़ा कमिटी के अनुसार सर्वसम्मति से लिये गए निर्णय में 7 सदस्यीय राज्य की नई कमिटी का गठन किया गया।
जिसमे पटना हाई कोर्ट के जानेमाने अधिवक्ता सह बीसीए लीगल कमिटी के पूर्व चैयरमैन जगन्नाथ सिंह को अध्यक्ष, मुजफ्फरपुर के पंकज कुमार को उपाध्यक्ष, बेगूसराय के रणधीर कुमार को सचिव, विनीता सिंह को संयुक्त सचिव, सीतामढ़ी के ज्ञानप्रकाश को कोषाध्यक्ष जबकि शिखा सोनिया तथा राजीव नंदन सिंह को खिलाड़ी प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है।
विदित हो कि विगत कई वर्षों से बिहार क्रिकेट संघ में कुछ भी अच्छा नही चल रहा है। खिलाड़ियों को राज्य टीम में खेलाने के नाम पर मोटी रकम की वसूली के मामले सामने आए थे। जिसके बाद गाँधी मैदान थाने में बीसीए अध्यक्ष, सचिव और चयनकर्ताओं पर एफआईआर भी दर्ज हुआ है।
तभी से राज्य संघ में बदलाव की मांग खिलाड़ियों और जिला संघो की और से की जाती रही है।
इस नई कमिटी के बनने से राज्य के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
इससे पूर्व बीसीए के पूर्व लोकपाल सुप्रीमकोर्ट पटना के सेवानिवृत्त जज धरणीधर झा तथा जय नंदन सिंह ने बीसीसीआई को पत्र के माध्यम से बीसीए की वर्तमान कमिटी को अवैध करार दिया है। क्योंकि इस कमिटी के तीन वर्ष 2018 में ही पूरे हो चुके हैं साथ ही जितने भी पदाधिकारी काम कर रहे हैं वे पिछले 6 वर्षों से ज्यादा समय से बीसीए में जमे हुए हैं। जबकि लोढ़ा कमिटी के अनुसार कोई भी व्यक्ति अधिकतम 9 वर्षों तक ही पदाधिकारी रह सकता है।
उसमें भी 3 वर्ष के एक कुलिंग पीरियड जरूरी है। इसलिए बीसीए के नियमानुसार वार्षिक आमसभा कर नई कमिटी के चुनाव किया गया है।
इस अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ने कहा कि बीसीए में आमूलचूल परिवर्तन की जिम्मेदारी जिला संघो ने मुझे दी है।इसके ऊपर खड़ा उतरने का प्रयास करूँगा।
उपरोक्त निर्णयों से बीसीसीआई के लोकपाल, एथिक्स ऑफिसर, संबंधित बैंक, निबंधन विभाग को सूचना दे दी गयी है साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट को भी बीसीए के भ्रष्टाचार से सबंधित चल रहे एक मामले में भी इस परिवर्तन की लिखित सूचना दी गयी है। जिसकी सुनवाई 14 जून को होगी।
निर्वाचित सचिव रणधीर कुमार ने कहा की अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह और पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा जी के नेतृत्व में जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसे ईमानदारी के साथ पूरा करने का कार्य करूँगा।
बीसीए को भ्रष्टाचारिओ से मुक्त करवाना तथा खिलाड़ियों को उचित प्लेटफॉर्म दिलवाना ही मेरी प्राथमिकता होगी।
जल्द ही बिहार क्रिकेट सही ट्रैक पर दौड़ता नजर आएगा।इस नेक प्रयास में सबका सहयोग अपेक्षित है।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव रणधीर कुमार के बीसीए के राज्य सचिव निर्वाचित होने पर विश्वजीत कुमार, पूर्व सचिव समीरसेखर सिन्हा, संघ के संरक्षक कुमुद किशोर प्रसाद, डॉ. धीरज सांडिल्य, कृष्णनंदन सिंह, अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. बलवन कुमार, मो. आजाद, जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, कोषाध्यक्ष हरिशंकर रॉय “छोटू”,पूर्व क्रिकेटर मो. साकिर, श्रवण अर्क, बरौनी क्लब के बसन्त भास्कर,बमंझौल क्लब के मनीष कुमार, बलिया क्लब के राजीव रंजन राजा, पोखरिया क्लब के मंटू कुमार, विजेंद्र सिन्हा “बबलू”,सदानंदपुर क्लब के चंदन कुमार, रतनपुर क्लब के शैलेश कुमार, सुजीत कुमार, बीआरसीसी क्लब टाउनशिप के मो. अबूबकर, साहेबपुरकमाल क्लब के संजीत कुमार, नीमा क्लब के अजित सहनी, उलाव क्लब के रवि कुमार, राजौरा क्लब के अभिषेक आनंद, गरहरा क्लब के कृष्णमुरारी, तेघरा क्लब के राजेश कुमार, रत्नेश कुमार, बीहट क्लब के सोनू सैमसन, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार, शिक्षक राघवेन्द्र कुमार, विजय कुमार, मणिकांत, सुधीर कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, ताईक्वांडो संघ के सचिव नंदू कुमार, बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकास कुमार, फुटसाल संघ के सचिव अनुराग कुमार, टेबल टेनिस संघ के सचिव पवन कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई देते हुए बेहतर कार्य करने की सुभकामना देते हुए कहा कि इससे राज्य के साथ जिले में भी क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा।