वीरपुर :: बेगूसराय :-
धर्मेंद्र कुमार :-
04 जुलाई 2019
वीरपुर प्रखंड क्षेत्र समेत पूरे बेगूसराय जिले में पिछले एक महीने से बिजली की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर बेगूसराय नगर पूर्व विधायक सुरेन्द्र मेहता ने बरौनी के विधुत एसडीओ सुशील कुमार से मिलकर बातचीत की.
गुरुवार को पूर्व विधायक श्री मेहता अपने साथ वीरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष चुन्नू कुमार चंदन के साथ बरौनी बगड़ाहा डीह स्थित विधुत कार्यलय पहुँचकर जिले की बिजली की समस्या को एसडीओ से अवगत कराया.
इस संबंध में एसडीओ श्री कुमार ने पूर्व विधायक को आश्वासन देते हुए कहा कि विधुत कर्मी अपने कार्य पर लगे हुए हैं समस्या का निदान किया जा रहा हैं.
मौके पर वीरपुर पूर्वी पंचयात के पूर्व मुखिया विकास कुमार मौजूद थे।