बेगूसराय ::–
वीरपुर ::–
अभी-अभी गुरुवार की सुबह मे बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर मलह डीह शिव मंदिर के पास कार एवं बस के बीच सीधी टक्कर हो गयी।
इसमे दोनो गाड़ी का आगे का हिस्सा छति ग्रस्त हो गयी।हलांकि इस दुर्घटना मे कोई हताहत नही हुए।
घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय से बस संजात की तरफ जा रही थी, वही कार संजात पथ से बेगूसराय की ओर जा रही थी कि अचानक बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर मलह डीह शिव मंदिर के बीच बस एवं कार की आमने-सामने टक्कर हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणो की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी।