वीरपुर : बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बुधवार को वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत अंतर्गत गाड़ा में आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर उपस्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण इलाके में आमजनों के घर के आसपास ही स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर रोटा वायरस वैक्सीन पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये उन्होंने कहा कि शून्य से 5 वर्ष तक के 10 प्रतिशत बच्चे दस्त होने के कारण असमय मर जाते हैं। इसके रोकथाम के लिए ही इस वैक्सीन को लाया गया है।

इस अवसर पर सिविल सर्जन ब्रजनंदन शर्मा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ हरेराम सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा० विशेश्वर प्रसाद, एसएमओ डॉ गीतिका शंकर, सीओ नवीन कुमार चौधरी, सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य, प्रमुख फुलन देवी, उपप्रमुख मृत्युंजय कुमार, पिरामल फाउंडेशन नीति आयोग की अर्चना कुमारी, देवाशीष सिन्हा, डीटीएम गोपाल कृष्ण चौधरी, केअर इंडिया के रूपेश कुमार, मुखिया अनिता देवी, पंसस शिवनारायण सिंह, डॉ सुशील कुमार गोयनका, हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू पासवान, राम सुंदर सिंह कुशवाहा आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नौला पंचायत के वार्ड संख्या 1 व 2 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित योजनाओं की जांच भी की। इस दौरान उन्होंने राम आशीष साह घर से लेकर सूर्यपुरा सीमान तक बने पीसीसी सड़क के गुणवत्ता की जांच की।
इस दौरान कहीं 5 इंच ढ़लाई पाया गया तो कहीं उससे कम पाया गया। मौके पर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, सीओ नवीन कुमार चौधरी, आवास पर्यवेक्षिका श्वेता शालिनी आदि मौजूद थे।