वीरपुर : बेगूसराय ::–
वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत के वार्ड संख्या बीस मे सेविका पद के लिए सोमवार को आयोजित आमसभा कोरम के अभाव मे स्थगित कर दी गयी।
महिला सुपरवाइजर कुमारी इंदू ने बताया कि नौला पंचायत के वार्ड संख्या बीस मे आरक्षित अत्यंत पिछड़ा वर्ग की सीट पर सेविका की चयन हेतु आम सभा बुलाई गई थी। नियम के मुताबिक आम सभा मे संबधित वार्ड के मैपिंग पंजी के अनुसार आबादी का दस प्रतिशत लोगो की उपस्थिति अनिवार्य है। इसी के तहत कोरम के अभाव मे वार्ड संख्या बीस की आमसभा स्थगित कर दी गयी।
अब उक्त वार्ड मे पुनः आठ जुलाई को नौला पंचायत भवन मे आम सभा होगी। आम सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्य दिलीप पासवान ने की। मौके पर सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।