मंसूरचक(बेगूसराय) ::–
मिन्टू झा ::–
01 जुलाई 2019
शिक्षा सेवकों एवम तालीमी मरकज के सदस्यों द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर बसे परिवारों में शिक्षा का प्रसार करना है। वस्तुतः ये उन जगहों पर रौशनी फैला रहे हैं जहाँ सदियों से अँधेरा व्याप्त है। ये बातें मंसूरचक प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधि सह फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने प्रखंड मुख्यालय के बी. आर. सी. सभाभवन में शिक्षा सेवकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को कही।
कश्यप ने कहा कि दलित महादलित एवम अत्यंत पिछड़े अल्पसंख्यक परिवारों के बीच शिक्षा का प्रचार प्रसार करना सामाजिक विकास का महत्वपूर्ण आयाम है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए के.आर.पी. के प्रखंड संयोजक सुजीत कुमार साहनी ने कहा कि मंसूरचक क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अभियान चलाकर शिक्षा का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों दलित, महादलित एवम अत्यंत पिछड़े वर्ग के अल्पसंख्यक बच्चों को विद्यालयों से जोड़ा गया।
इस मौके पर अभिनेता अमिय कश्यप, सुजीत साहनी, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू चौधरी, मुकुल चौधरी आदि अतिथियों द्वारा सभी शिक्षा सेवक सदस्यों को बिहार सरकार द्वारा भेजे गए टोपी एवम टीशर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर रामाश्रय चौधरी, नरेश महतों, मो. ईसा अंसारी, मुकेश सदा, संजय रजक, सज्जन सदा, समा प्रवीण, मोसररत परवीन, वंदना कुमारी, राबिया बेगम साजदा खातून आदि थे।