Thu. Apr 24th, 2025

बाइक और पिक अप वैन की टक्कर में, बाइक सवार दो युवकों की मौत

असरगंज :: मुंगेर ::–

रोहित कुमार ::–

मुंगेर के असरगंज शंभूगंज मुख्य पथ पर बाथ थाना क्षेत्र के खूब लाल महावीर महाविद्यालय बेलारी के समीप हुए खौफनाक हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई।

घटना बुधवार की सुबह की है जब टाटा 407 पिकअप एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। आनन -फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज अस्पताल पहुँचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

दोनों युवक की पहचान मुख्य बाजार असरगंज निवासी चंदर साह हलवाई का 40 वर्षीय पुत्र सुरेश साह एवं पुरुषोत्तम साह कौशिक के 36 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई।

इधर घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने दोनों युवक के लाश को असरगंज तारापुर मुख्य पथ के शंभूगंज मोड़ के समीप लाश को रखकर सुबह 9:00 बजे से मुख्य सड़क को जाम कर दिया।

घटना की सूचना पर सुल्तानगंज सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार, असरगंज वीडियो प्रशांत कुमार, प्रभारी अंचल निरीक्षक सुल्तानगंज अजय पोद्दार, बाथ थाना अवर निरीक्षक महानंद झा एवं जयराम यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर सुल्तानगंज अंचलाधिकारी के जाम स्थल पर आने की माँग को लेकर अडिग थे।

अंत में साढ़े तीन घंटे के बाद के बाद 12:40 बजे अंचलाधिकारी सुल्तानगंज शशिकांत कुमार जामस्थल पर पहुँच कर मृतक के परिजन को आपदा प्रबंधन विभाग से 4-4 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया। इसके आश्वासन पर जाम तोड़ा गया।

बताया जाता है कि दोनों युवक हलवाई का काम करते थे और बुधवार की सुबह अपने घर असरगंज से मोटर साइकिल से शंभूगंज प्रखंड के चटमा गांव जा रहा था कि रास्ते में खूब लाल महावीर कॉलेज बेलारी के समीप शंभूगंज के पास यह हादसा हुआ। हादसे के बाद पिक अप मोटरसाइकिल के साथ -साथ ऑटो को घसीटते हुए गड्ढे में जा गिरी। इसमें मोटर साइकिल सवार दोनों युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed