Thu. Apr 24th, 2025

11 अग्निपिडी़तों को मिला आपदा राशि चेक :: आश्रय स्थल में रहने की व्यवस्था

बछवाडा़ (बेगूसराय):~

@ जनसहयोग से बनाया जा रहा 76 फिट का आश्रय स्थल

राकेश कु०यादव:~

थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत के मजोसडीह गांव में रविवार को हुए अग्निकांड के अग्नि पिडी़तों को मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर सहायता राशि की चेक प्रदान किया गया।

बताते चलें कि रविवार की दोपहर बिजली के शाॅर्ट शर्कीट से लगी आग नें ग्यारह घरों को लील लिया था।

ग्रामीणों के प्रयास के बावजूद गणेश यादव, महेश यादव, कुशो यादव, कल्पु यादव, राजेश यादव, सुधीर यादव, पप्पू यादव, शैम्पूल यादव, चन्द्रशेखर यादव, रोहित यादव, विक्रम यादव के घरों को आग नें अपनी आगोश में ले लिया। जिसे ग्रामीणों नें पम्प सेट एवं दमकल के माध्यम से आग पर काबू पाया था।

तत्पश्चात राजस्व कर्मी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.विमल कुमार ने आपदा राहत कोष से कुल ग्यारह पिडी़तों को नौ हजार आठ सौ रूपए का चेक प्रदान किया गया। अग्निपिडी़तों के सहायता के इसी कड़ी में ग्रामीणों के जनसहयोग से ग्रामीण अरूण सिंह के नीजी जमीन पर 76+24 वर्गफीट का पडा़व स्थल बनाया गया है।

जहां अग्निपिडी़त खुद की स्थित समान्य होने तक वहां रह सकेंगे। मौके पर पुर्व जिला पार्षद रामोद कुंवर, उप प्रमुख सुशील कुमार राय उर्फ मल्ली, समाजसेवी मुकेश कुमार महतो समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed