बछवाड़ा(बेगूसराय) ::–
राकेश कु०यादव:~
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत स्थित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो पर शनिवार को आंगनवाड़ी प्रवेक्षिका के नेतृत्व में टीएचआर का वितरण किया गया।
प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषक क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्र पर नामांकित छः माह से लेकर तीन वर्ष तक के समान्य चालीस बच्चे, आठ धात्री व आठ गर्भवती महिला समेत कुल छप्पन बच्चे के बीच प्रत्येक लाभार्थी को ढाई किलो चावल, सावा किलो दाल तथा आधा किलो सोयावीन दिया जाता है।
बछ्वाड़ा प्रखंड के गोधना, रानी एक, दो, तीन, गोविन्दपुर तीन, फतेहा, चिरंजीवीपुर, रसीदपुर, कादराबाद, रूदौली समेत अन्य पंचायत के सभी आंगनवाड़ी केंन्द्रो पर स्थानीय जनप्रतिनिधी, प्रवेक्षिका व आंगनवाड़ी सेविका के द्वारा वितरण किया गया।
आंगनवाड़ी केन्द्र पर टीएचआर वितरण के दौरान प्रवेक्षिका रेणू कुमारी, उषा कुमारी, सेविका संगीता झा, मंजू कुमारी, संजू कुमारी, नूनूवती कुमारी, शांति कुमारी, शहनाज बेगम, बबीता कुमारी, रिकूं कुमारी, गिरजा कुमारी समेत दर्जनो लाभुक उपस्थित थे।
सीडीपीओ शैलजा ने बताया कि चमथा पंचायत में टीएचआर आंवटन नही होने के कारण वितरण नही हो सका। चमथा छोड़कर सभी पंचायतो में टीएचआर का वितरण किया गया।