Sat. Dec 27th, 2025

स्नेहा हत्याकांड की सीबीआई जांच के लिए एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी ने निकाला प्रतिवाद मार्च

मुंगेर ::–

हवेली खड़कपुर ::–

प्रेम कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार ::–

 

आरक्षी स्नेहा हत्याकांड की सीबीआई जांच के लिए एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी ने निकाला हवेली खड़कपुर में प्रतिवाद मार्च।

प्रतिवाद मार्च झीलपथ पार्टी कार्यालय से निकल कर नंदलाल बसु चौक, कटरा मार्केट, लालु एकता पार्क होते हुए अंबेडकर चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया।

मार्च का नेतृत्व शेखर कुमार ने किया। प्रतिवाद मार्च में शामिल लोग स्नेहा हत्याकांड का जांच को लेकर सिवान पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा को बर्खास्त करो, नेहा का शव बदला क्यों गया, सिवान और मुंगेर पुलिस जवाब दो। इंकलाव जिंदाबाद स्नेहा का शव बरामद करो। स्नेहा हत्याकांड में शामिल सभी दोषियों को फांसी दो आदि नारे लगा रहे थे।

सभा को संबोधित करते हुए है एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी के प्रखंड प्रभारी रमन सिंह ने कहा कि आरक्षी स्नेहा के घर पर जाकर सारी बातों की जानकारी प्राप्त किए हैं। तब पता चला कि साजिश के तहत स्नेहा की हत्या वरीय पुलिस पदाधिकारी के साठ गांठ से हुई है। क्योंकि स्नेहा की उम्र मात्र 25 साल और जो शव को भेजा गया था। वह एक बूढ़ी महिला का शव था।
सब का सारा बाल पका हुआ था तथा शरीर पर कई जगहों पर गोदना का निशान था।

स्नेहा के शरीर पर एक भी गोदना का निशान नहीं था। इससे पता लगता है कि स्नेहा के साथ घटना करके उसकी लाश का भी पुलिस की मिलीभगत से गायब कर दिया गया है।

जिसकी जांच सीबीआई से करवाने पर सब साफ हो जाएगा। हम हम मांग करते हैं कि बिहार सरकार आरक्षी स्नेहा हत्याकांड की निष्पक्ष जांच सीबीआई से अथवा सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में हो अथवा जन आंदोलन को तेज कर स्नेहा को न्याय दिलाया जाएगा।

इस मौके पर कविता कुमारी, इंद्रदेव पासवान, भुवनेश्वर ताती, राजकुमार, सुधीर, अर्जुन सोरेन, सुरेश मांजी, हरीश चंद्र सूरी आदि दर्जनों कार्यकर्ता और आम आदमी मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed