मुंगेर ::-
जमालपुर ::–
प्रेम कुमार ::-
बुधवार की रात रेलवे सुरक्षा बल के जवान जमालपुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म न. 1 पर जवानों को एक बाल्टी संदिग्ध अवस्था में नजर आया।
जब बाल्टी को खोला गया तो उसमें अर्धनिर्मित हथियार रखा हुआ था। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुजीत कुमार यादव ने कहा कि शायद ये सभी अर्धनिर्मित पिस्टल को मुंगेर में तैयार किया जाना था।
उन्होंने बताया कि कुल 15 पिस्टल का सेट बाल्टी में बरामद किया गया है। पुलिस ने हथियार तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। बताया जा रहा है कि ये हथियार बाहर से लाये गए थे। बाल्टी के अंदर से 15 पिस्टल का सेट मिला जो 57 अलग अलग पार्ट में रखा गया था।
इस हथियार बरामदगी के बाद भागलपुर, जमालपुर, किऊल रेलवे स्टेशनो पर भी आरपीएफ द्वारा विशेष सर्च अभियान चलाया गया।

