Thu. Apr 24th, 2025

सड़क दुर्घटना बना भयावह :: एक की मौत, एक अन्य घायल :: आक्रोशित ग्रामीणों नें किया एनएच जाम

बछवाडा़(बेगूसराय):~

राकेश कुमार यादव ::–

थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति की मौत एवं एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए।

इस घटना को लेकर रचियाही निवासी मृतक की पत्नी कुंती देवी ने बछवाडा़ थाना में आवेदन के माध्यम से कहा है कि मेरे पति बैधनाथ पासवान एवं उनका भांजा अजय कुमार मोबाइल रिचार्ज कराने रसीदपुर चौक जा रहे थे। इसी क्रम में एनएच 28 पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण मेरे पति एवं उनका भांजा गम्भीर रूप से घायल हो गए।

आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों घायलों को ईलाज हेतु अनुमंडल सदर अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया। जहां ईलाज के दौरान मेरे पति की मौत हो गयी। वहीं उनका भांजा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

इधर मौत की खबर पाकर स्थानीय ग्रामीणों ने रसीदपुर चौक के समीप एनएच 28 जाम कर दिया। सड़क जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

एनएच जाम की सुचना पर एएसआई अरविन्द कुमार अपने दलबल के साथ रसीदपुर पहुंचा। जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को हीं अपने कोपभाजन का शिकार बनाया।

ग्रामीणों को मनाने में पुलिस के पसीने छुट रहे थे। तत्पश्चात स्थानीय बुद्धिजीवियों के पहल एवं मुआवजे का अश्वासन के बाद एनएच जाम हटाया जा सका।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed