बछवाड़ा (बेगूसराय) ::–
मिन्टू झा ::–
प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़कें जर्जर हालत में है। ऐसे सडकों से गुजरने वाले आम लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि क्षेत्र के गांव, कस्बे, छोटे-बड़े मुहल्लों का सड़क के निर्माण के साथ बड़े पैमाने पर गांव की सड़क को मुख्य पथ से जोड़ा गया है।
लेकिन बदलते परिवेश के साथ रख-रखाव के अभाव में ये सड़के फिर एक बार जर्जर हालत में पहुँच चुकी हैं। यहां के ग्रामीण वर्षों से उद्धारक के लिए आस लगाए बैठे हुए हैं।
यह सड़क इतनी जर्जर हो गई है कि यहां कुछ न कुछ हादसा होते रहता है। सड़क पर कहीं दो, तो कहीं तीन फिट के गड्ढे है।
सिर्फ चुनावी माहौल में यहां के जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस मुद्दे पर परिचर्चाएं की जाती है। चुनाव माहौल खत्म होने के बाद फिर वही बदहाली रह जाती है। इस सड़क की लिखित शिकायत वरीय अधिकारी को भी किया गया है। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
ग्रामीण कृष्ण मुरारी ने बताया कि इस ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे निकटवर्ती जिला समस्तीपुर के छत्रधारी इंटर विद्यालय दलसिंहसराय में पढ़ने को जाते हैं। यह मुख्य सड़क है। इस सड़क पर दस गांवों के लोग आश्रित रहते हैं।
सुविधाओं का घोर अभाव रहने के कारण यहां हमेशा अप्रिय घटना घटित होती रहती है। बरसों से अधूरा यह सड़क पता नहीं कब जनता की आवाज जनप्रतिनिधियों के कान में गूंजेंगे और यह सड़क का कायाकल्प होगा।