Thu. Apr 24th, 2025

चार हजार से अधिक बोतल, विदेशी शराब किया गया थाना परिसर में नष्ट

बछवाड़ा (बेगूसराय) ::–

राकेश कुमार यादव ::–

बछवाड़ा थाना परिसर में रविवार की दोपहर उत्पाद विभाग के नेतृत्व में 4046 पीस विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया।

जिला उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार बछवाड़ा थाना कांड संख्या 32/19 विशनपुर पंचायत के लोदीयाही गांव निवासी रामानंद यादव के घर से 125 बोतल विदेशी शराब, 41/19 दादुपुर पंचायत के रानी टोल निवासी राणा उर्फ रणवा के यहां से 3670 बोतल, 44/19 बहरामपुर पंचायत के नैयपुर गांव निवासी शत्रुध्न रजक के यहां से 46 बोतल,47/19 दादुपुर पंचायत के समसीपुर दियारा गांव निवासी संतोष राय के घर से 67 बोतल, 49/19 रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम गांव निवासी कमलेश कुमार महतो के पास से 104 बोतल व 51/19 चिरंजीवीपुर पंचायत के चिरंजीवीपुर गांव निवासी रामनाथ पोद्धार के यहां से 36 बोतल विदेशी शराब बछवाड़ा पुलिस के द्वारा बरामद किया गया था।

उन्होने बताया कि छः कांण्डों में कुल 4046 पीस विदेशी यानी 1190 लीटर शराब को जेसीबी से नष्ट किया गया। शराब विनष्टीकरण के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी करवाया गया।

शराब विनष्टीकरण के दौरान बीडीओ डॉ विमल कुमार, एसआइ अरविंद कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed