भगवानपुर :: बेगूसराय ::–
@ हृदय एवं समाज को शांति प्रदान करता है श्रीमद् भागवत कथा– आचार्य योगेश प्रभाकर
प्रखंड क्षेत्र के शिव शक्ति नगर ज्योति परिवार सहलोरी में शुरू हुए 10 दिवसीय शिवशक्ति रुद्र महायज्ञ के साथ-साथ श्रीमद् भागवत कथा संत महेश त्यागी जी महाराज और फलाहारी बाबा सासाराम एवं कार्यक्रम के संयोजक बछबाड़ा विधायक रामदेव राय द्वारा दीप प्रज्वलित कर भक्तिमय कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इस कार्यक्रम के प्रथम दिन वृंदावन से आए कथावाचक संत आचार्य योगेश प्रभाकर जी ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा कि आज के युग में पृथ्वी पर के सभी मनुष्य अशांत हैं। जीवन में उसने हर सुख सुविधाओं को प्राप्त कर लिया। परंतु वह हमेशा अशांत रहता है। जो शांति अध्यात्म एवं सत्संग से ही संभव है।
उन्होंने कहा कि जब हम कथा का आश्रय लेते हैं। तब हमें अनुभव होता है कि जीवन का लक्ष्य क्या है एवं राष्ट्र के प्रति हमारी क्या भावना होनी चाहिए। किस प्रकार हम अभाव में भी मुस्कुराते हुए शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकते हैं। साथ ही कहा कि जहां शांति है वही समृद्धि है आज समाज में बढ़ रहे भ्रष्टाचार, व्यभिचार, आतंकवाद, बलात्कार आदि जिसका एक मुख्य कारण यह भी है कि कहीं न कहीं हम अपने कर्तव्य से पीछे हो रहे हैं।
वही भागवत कथा के मुख्य यजमान शिव प्रकाश गरीबदास एवं भगवान दास द्वारा बृंदावन से आए हुए चर्चित कथावाचक आचार्य योगेश प्रभाकर जी महाराज को तिलक पूजन कर अभिनंदन करते हुए श्रोता बंधुओं का आभार जताया।
दूसरी ओर उक्त भागवत कथा स्थल पर बना 15 मंजिलों का यज्ञ मंडप भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां दूर-दूर के गांवों से भक्तों की टोली यज्ञ स्थल पर परिक्रमा एवं आकर्षक मेला देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
इस महायज्ञ को सुचारू ढंग से संचालन के लिए एक विशाल कमिटी का गठन किया गया है। जिसमें यज्ञ समिति के अध्यक्ष हरिवंश चौधरी, संचालक कृष्ण कुमार राय, राम स्वार्थ साह, भगवानदास, कोषाध्यक्ष राम नरेश राय, रामविलास राय, रामचंद्र तांती, शिव प्रकाश गरीब दास सहित दर्जनों भक्त दिन-रात यज्ञ को सफल बनाने में जुटे हैं।

