Thu. Apr 24th, 2025

जब 11000 वोल्ट का करेंट आपके घरों में प्रवाहित हो जाए तब…..

बछवाड़ा (बेगूसराय):~

@ लाखों रूपए का विधुत उपकरण हुए नष्ट

@ उपभोक्ता जाऐंगे कोर्ट

राकेश कु० यादव :~

रानी गांव के विधुत उपभोक्ता उस समय आक्रोशित हो गये जब घरेलु सप्लाई के 440 वोल्ट के तार में 11000 वोल्ट का प्रवाह होने लगा। जिसके कारण पल भर में हीं सैकड़ों घरों के हजारों विधुत उपकरण जलकर बेकार हो गया।

बछवाडा़ प्रखंड क्षेत्र के रानी-3 पंचायत में विद्युत विभाग की लापरवाही से शुक्रवार को दर्जनों घरों में लाखों रूपये मूल्य के विद्युत उपकरण जल गए। रानी तीन पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी राजेश कुमार उर्फ़ दारा सिंह, भूतपूर्व मुखिया अशोक राय, रामकृपाल राय, अम्बुज राय आदि लोगों ने बताया कि विद्युतकर्मी ने लापरवाही से काम करते हुए 440 वोल्ट का तार ग्यारह हजार वोल्ट के तार में जोड़ दिया। जिससे ट्रांसफार्मर से जुड़े सभी घरों में ग्यारह हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित हो गया और इस वजह से चल रहे पंखा, टीवी, फ्रिज, कूलर समेत अन्य विद्युत उपकरण जल गए।

मामले में विद्युत एसडीओ उमंग अग्रवाल ने बताया कि मामले की सुचना मिली है। जाँच किया जा रहा है। इधर आक्रोशित उपभोक्ताओं नें नष्ट हुए विधुत उपकरणों के भरपाई के लिए नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कं लि० के खिलाफ न्यायालय का दरबाजा खटखटाने की बात कही है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed