वीरपुर :: बेगूसराय ::–
@ लगभग 9 घंटे तक रहा सड़क जाम
@ ताड़ी दुकान में खुलेआम शराब की खरीद-बिक्री को लेकर हुई घटना
धर्मेंद्र कुमार ::–
बीते रात्रि सोमवार को करीब साढ़े 10-11 बजे कारीचक चौक पर स्कार्पियो चालक ने जानबूझकर दो व्यक्तियों को कुचल दिया। जिससे दोनों व्यक्तियों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
मृतक की पहचान कारीचक निवासी 48 वर्षीय मो०बदरुज्जमा उर्फ बद्री तथा बभनगामा निवासी 27 वर्षीय दीपक कुमार के रुप में की गई। जबकि स्कार्पियो चालक की पहचान बभनगामा निवासी गोपाल सिंह के पुत्र आशीष सिंह उर्फ राजा के रुप में की गई।

मृतक बदरुज्जमा के भाई मो०अब्दुल ने इस संबंध में थाना को दिए आवेदन में बताया है कि बभनगामा निवासी आशीष सिंह उर्फ राजा, मुकेश सिंह, रंजीत सिंह व रोहित सिंह अपने 2-3 अज्ञात साथियों के साथ रात 10 बजे बिना नम्बर के उजले रंग के स्कार्पियो से कारीचक चौक स्थित संजू चौधरी के ताड़ी दुकान पर शराब खरीदने को लेकर गाली-गलौज व मारपीट किया। इस दरम्यान दोनों पक्षों ने हथियार का भी प्रदर्शन किया। उसके बाद आशीष ने मुकेश सिंह, रंजीत सिंह व रोहित सिंह को गाड़ी में बिठाकर दक्षिण की तरफ चला गया।
15 मिनट बाद लौटते हुए आशीष ने तेजी, लापरवाही व जान मारने की नियत से स्कार्पियो चलाते हुए आया। सड़क किनारे खड़े मेरे भाई बदरुज्जमा व दीपक कुमार को रौंदते हुए गाड़ी समेत फरार हो गया। जिससे दोनों की मृत्यु मौके पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की अधिकारियों को बुलाने व दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।
लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से संजू चौधरी खुलेआम शराब का कारोबार करता है। आक्रोशित लोग इंस्पेक्टर अक्षय लाल, थानाध्यक्ष वरुण कुमार, एएसआई सुजीत कुमार सहित पुलिस बलों के साथ उलझते नजर आए एवं पुलिस बस को पथराव से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

आक्रोशित लोगों ने शराब कारोबारी संजू चौधरी के बाइक को भी अपना निशाना बनाया। भूतपूर्व मुखिया मो०मोख्तार आलम, जयजयराम सहनी, इंस्पेक्टर अक्षय लाल, थानाध्यक्ष वरुण कुमार, बरौनी सीओ विजय कुमार तिवारी के समझाने बुझाने व आश्वासन के बाद लोगों ने लाश उठाने दिया व सड़क जाम को हटाया।
इधर नगर विधायक अमिता भूषण ने रात्रि 12 बजे घटनास्थल पर पहुंच कर पिड़ित परिवार से भेंट की।