बेगूसराय ::–
राष्ट्रीय यूथ वॉलीबॉल (बालक/ बालिका) प्रतियोगिता 2019 का आयोजन राजस्थान के सीकर जिले में होगी।इसमें बिहार टीम से जिले के 2 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
इनमें नाइस स्पोर्ट्स क्लब रतनपुर के खिलाड़ी सिद्धांत कुमार तथा दुलारपुर की खिलाड़ी काजल कुमारी का चयन राष्ट्रीय यूथ प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जिससे जिले के खेल-खिलाड़ियों में काफी उत्साह है।
सीकर में 2 जून से 5 जून तक यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित है। जहाँ देश के सभी राज्यों के खिलाड़ी अपनी जोर आजमाइस करेंगे। अच्छे प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम का चयन किया जाएगा।
इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आशीष आनंद, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, BSTA के नगर सचिव रणधीर कुमार, वॉलीबॉल के कोच रामाज्ञा सिंह, अजय कुमार, राष्ट्रीय रेफरी दिलीप कुमार, राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी संभू कुमार, कृष्ण कुमार, शारीरिक शिक्षक पंकज कुमार, मणिकांत, ब्रजेश कुमार, देवेंद्र सिंह, खिलाड़ी अभिजीत कुमार, अमृता कुमारी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अच्छे प्रदर्शन की सुभकामनाएँ दी है।