बछ्वाड़ा(बेगूसराय) ::–
@ सात दिनों छः चोरी की घटनाएँ घटी
राकेश कु० यादव :~
बछवाड़ा बजार में शनिवार की रात अज्ञात चोरो ने मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये के मोबाइल समेत अन्य समान लेकर फरार हो गया.
लगातार दुसरे दिन भी चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बछवाड़ा बजार स्थित पीड़ित दुकानदार अशोक महतो ने बछ्वाड़ा थाना में आवेदन देकर कहा है कि मेरा दुकान बछवाड़ा बजार में कृष्णा मोबाइल प्लाजा के नाम से है।
जिस दुकान को विगत दिनो की तरह शनिवार की रात दुकान बंद कर अपने घर चला गया. रविवार की सुबह स्थानीय दुकानदार के द्वारा दुकान में चोरी होने की सूचना दी गई.
चोरो ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान से एक पुरान लेपटोप, ग्राहक का चार मोबाइल, नया छः मोबाइल, होम थियेटर समेत गल्ला में रखा पैतिस सौ रुपया लेकर चंम्पत हो गया.
इस सप्ताह भर में कुल छ: चोरी की घटनाओं से दुकानदारों के होस उड़ गये हैं । क्षेत्र में चोरी, छीनतई , लुट एवं डकैती की लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की कर्तव्यहीनता उजागर होती जा रही है। दुकानदारों का एक समुह नें क्षेत्र में गस्तीदल मजबूत करने की मांग की है।