Sun. Jul 20th, 2025

जगजीत झा मेमोरियल कप पर बछवाड़ा ने राजापुर को हरा शिल्ड पर किया कब्ज़ा

बछवाड़ा (बेगूसराय):~

@ बछवाड़ा टीम के अभिनव कुमार को मेन ऑफ द सीरीज

@ बछवाड़ा के ही सरोज कुमार मेन ऑफ द मैच बने

राकेश कु० यादव :~

बछवाड़ा के पूर्व मुखिया स्व.जगजीत झा की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल ट्रॉफी पर राजापुर को हराकर बछवाड़ा ने कब्जा जमा लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिने अभिनेता अमिय कश्यप ने विजेता एवम उप विजेता खिलाड़ियों को शील्ड और मैडल से सम्मानित किया।

शनिवार की संध्या बछवाड़ा मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित इस टूर्नामेंट में जहाँ बछवाड़ा टीम के अभिनव कुमार को मेन ऑफ सीरीज की ट्रॉफ़ी प्रदान किया गया तो बछवाड़ा के ही सरोज कुमार मेन ऑफ मैच बने।

मैच के उपरांत खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अभिनेता कश्यप ने कहा कि अपने बुजुर्गों का सम्मान अपने संस्कार व संस्कृति को सम्मान करने जैसा है और जगजीत झा ने जो बछवाड़ा के विकास का सपना देखा था। अब आज के युवा उन संकल्पों को आगे बढ़ाने का काम करेंगें। उन्होंने कहा कि ज़िंदा कौमें ही इतिहास का सहेजकर रखती है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोविंदपुर-2 के पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौधरी ने कहा कि युवा खिलाड़ी अपने प्रतिभा के बल पर देश दुनिया मे क्षेत्र को गौरवान्वित करने में सक्षम हैं। समाजसेवी सरोज कुमार चौधरी ने जगजीत झा को स्मरण करते हुए कहा कि उनके बताए रास्तों पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

मैच कमेंटेटर की भूमिका में विपुल कुमार और विश्वजीत कुमार ने खेल के दौरान अपनी कमेंट्री से लोगों को बांधे रखा। अभिनव राय, दीपक कुमार, अंकित झा, प्रभाकर राय आदि ने कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई।

इस मौके पर दीपक राय, सुनील झा, संजय चौधरी, प्रहलाद दास, पूर्व मुखिया सनातन चौधरी आदि थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed