Sat. Jul 19th, 2025

दिनदहाड़े अपहरण कर वीरपुर के किराना दुकानदार की हत्या, दो गिरफ्तार

वीरपुर : बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि मंगलवार को वीरपुर बाजार स्थित एक किराना दुकान से दिनदहाड़े दुकानदार का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी।

दिनदहाड़े हुये अपहरण के बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व वीरपुर पुल चौक पर बीबीएस पथ को जाम कर दिया। बाजार की सभी दुकानें स्वतः बंद हो गयी।


जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर वीरपुर निवासी पृथ्वी चौधरी (60 वर्ष) अपने दुकान पर थे। उसी समय करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे व हवाई फायरिंग करते हुये उन्हें जबरन बाइक पर बैठा लिया। सभी बदमाश उत्तर दिशा की ओर भागे।

बदमाशों ने दुकान से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे जाकर केहरि स्थान वीरपुर के पास बलान नदी बांध के किनारे उसकी हत्या कर दी। पुलिस द्वारा घटनास्थल के पास से दो बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो बाइक भी पुलिस के हाथ लगी है। अपहरण की सूचना पाकर वहां पहुंचे डीएसपी राजन सिन्हा को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। जबकि ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे तक बीबीएस पथ को जाम कर दिया।

एसपी अवकाश कुमार स्वयं थाना पर आकर बदमाशों से पूछताछ की व अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed