Thu. Apr 24th, 2025

कोर्ट के निर्णय से क्षुब्ध शिक्षकों ने बीएलओ पद से दिया सामुहिक इस्तीफा

बछवाड़ा ( बेगूसराय ) ::–

राकेश कु० यादव :~

बछवाड़ा ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के चमथा दियारा के विभिन्न बूथों पर कार्यरत बीएलओ ने उच्चतम न्यायालय के द्वारा समान काम के बदले समान वेतन मामले में शिक्षकों के विरुद्ध दिए गए निर्णय से क्षुब्ध शिक्षकों ने सोमवार को बीएलओ पद से सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा बीडीओ डॉ विमल कुमार को सौंप दिया।

भाग संख्या 
60 में कार्यरत बीएलओ सुरेंद्र पासवान,

61 में सुरेन्द्र कुमार,

81 में वचनदेव पासवान,

82  में अनिल कुमार राम,

89  में संतोष राम,
92  में सौरभ कुमार, 
101  में रामकल्याण साहनी, 
102  में मोहम्मद कैसर इमाम,
103  में राकेश कुमार, 
104  में आफताब आलम, 
105 में नवीन कुमार,
106 में विनोद साह,
107  में राजेश सहनी,

110  में कालेश्वर कुमार पासवान,

111  में मोहम्मद अमजद,

113 में कार्यरत बीएलओ आफताब अंसारी

समेत कुल 19  बीएलओ ने बीडीओ को दिये गए सामूहिक इस्तीफा पत्र में कहा है कि शिक्षकों के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय के द्वारा दिए गए निर्णय से आहत होने एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत नियोजित शिक्षकों का नियोजन सिर्फ शैक्षणिक कार्य के लिए ही बताया है।

अतः उक्त अधिनियम का अनुपालन करते हुए सभी शिक्षक बीएलओ पद से अपना इस्तीफा सौंपने की वजह बताई है।

मामले को लेकर जब प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो सका।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed