Thu. Apr 24th, 2025

बछवाडा़ के दियारा में फसल लुटेरों नें एक बार फिर हमला बोल किया घायल

बछवाडा़ (बेगूसराय):~

राकेश कु० यादव ::–

थाना क्षेत्र के चमथा दियारा में एक बार फिर हथियारबंद फसल लुटेरों नें किसान एवं उसकी पत्नी पर हमला कर घायल दिया।

सोमवार को बछवाडा़ थाना में दिए गये आवेदन में चमथा निवासी अदालत राय की पत्नी अनिता देवी नें कहा कि जब हमलोग पशु चारे के लिए खेत पर पहुंचे तो वहां पुर्व से हीं हथियारों से लैस आधे दर्जन से अधिक लोगों क्रमशः राम प्रताप राय, रामप्रवेश राय, चंदू राय, विजय साह, उदय साह, अनिल राय, सुनील राय एवं अशोक राय पुर्व से हीं फसल काट रहे थे।

उपरोक्त लोगों के द्वारा फसल लुट का विरोध करने पर हमला बोल दिया। पिस्टल के बट, लाठी, राॅड के प्रहार से घायल कर दिया।

बीच बचाव करने पहुंचे अन्य लोगों के मदद से घायल किसानों को पीएचसी बछवाडा़ में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर किया गया है।

थानाध्यक्ष परसुराम नें बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। फसल लुटेरों पर जल्द हीं कठोर कार्यवाई की जाएगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed