वीरपुर ::– बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार :-
सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ था।
जिसमें प्रेमी युगल के साथ गाली गलौज, मारपीट व अश्लील हरकत मामले में वीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियुक्त जगदर निवासी रामविनय तांती के पुत्र पंकज कुमार को कोरिया से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने प्रेमी युगल को ढूंढते हुए घटना से संबंधित आवेदन लिया था। जिसमें दोनों ने 06 नामजद लोगों समेत दो-तीन अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया था।
इस संबंध में थानाध्यक्ष वरुण कुमार ने बताया कि पंकज से पूछताछ जारी है।