बेगूसराय ::–
भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर कुमार ने चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहापुर के मो0 कासिम फेरी करने वाले गरीब मुस्लिम नौजवान को उन्मादी अपराधी ने जाति पुछकर हत्या की नीयत से गोली मार दी। घटना की घोड़ निन्दा करते हुए जिला प्रशासन से संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही सरकारी खर्च पर ईलाज पूरा करने की मांग की। उन्होंने कहा भाजपा संघ परिवार की स्तब्धकारी जीत के बाद देश में उत्पात और उन्माद भीड़ के द्वारा हत्याऐं फिर एकबार बढ गया है। इससे अच्छूता बिहार नहीं है।
नीतीश – मोदी सरकार जिम्मेदारी तय करे आखिर उन्मादी सामंती अपराधियों की अपराध पर प्रशासन चुप क्यों है? कार्रवाई क्यो नही कर रही है? उल्टे घटना के खिलाफ बोलने वाले प्रतिरोध कर रहे वाम और राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं के उपर ही झूठे आरोप के तहत मुकदमा दर्ज कर दंगाई अपराधी सामंती अपराधी हत्यारे को बचाव करते नजर आ रहे हैं।
चन्द्र देव वर्मा ने कहा कि हाल के दिनों में आरा और बेगूसराय जिला में वाम समर्थकों पर दलित, गरीब, पिछड़ी जातियों एवं अल्पसंख्यकों पर भाजपा, संघ परिवार, बजरंग दल के गुण्डो का हमला बढा है।
कामरेड फागो तांती की हत्या इसी कड़ी के रूप में है। हत्यारे की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है । पुलिस की भूमिका सवाल खड़ा कर रही है। यही सिलसिला प्रशासन और सरकार का जारी रहा तो दोषियों को गिरफ्तार कर सजा नहीं दी गई तो जनता खुद अपनी सुरक्षा में उतरेगी।
हमारी पार्टी भाकपा माले वामपंथी लोकतांत्रिक, प्रगतिशील, सांस्कृतिक कर्मी, न्याय पसंद नागरिकों को संगठित कर आन्दोलन तेज करेगी और साम्प्रदायिक फासीवादी उन्मादी ताकतों को मुहंतोड़ जबाव देगी।
इलाजरत मो0 कासिम एवं उनके परिवार से माले जिला सचिव दिवाकर कुमार, चन्द्र देव वर्मा, राजेश श्रीवास्तव, वतन कुमार, दीपक सिन्हा आदि मिले।