Sat. Jul 19th, 2025

लोकसभा चुनाव में रिकॉर्डतोड़ जीत के साथ विधान सभा चुनाव का बुना जा रहा है ताना-बाना

बछवाडा़ (बेगूसराय):~

राकेश कु० यादव:~

लोक सभा चुनाव परिणाम आते हीं क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं में हर्ष के लहर के साथ एक दुसरे को अबीर-गुलाल लगाने एवं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करने का दौर जारी है।

खुशी के इस क्रम के साथ ही लगभग सभी दल विधान सभा चुनाव का ताना-बाना बुना जाने लगा है।

वर्तमान लोकसभा चुनाव के प्राप्त मत एवं पुर्व विधान सभा चुनावों के मतों का जोड़-घटाव भी शुरू हो गया है। वर्तमान लोकसभा चुनाव में बछवाडा़ विधान सभा अंतर्गत तीनों प्रखंड क्रमशः बछवाडा़, मंसूरचक व भगवानपुर में कुल 93423मत प्राप्त हुए हैं।

गौरतलब है कि अबतक के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि एनडीए को इतने अप्रत्याशित मत प्राप्त हुए हों। इसके ठीक पहले वर्ष 2015 में लोजपा एवं भाजपा को मिलाकर बने एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अरविन्द कुमार सिंह को 37052 मत प्राप्त हुए थे। जबकि अकेले दम पर सीपीआई के अवधेश कुमार राय ने 34338 मत प्राप्त हुए। जबकि जीत हासिल वाले महागठबंधन के रामदेव राय को 73983 मतों के साथ अपना पताका बुलंद किया था।

यहाँ जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी को प्राप्त हुए मतों को महागठबंधन के लहर के नजरिए से देखा गया। मगर गौर करने वाली बात है कि अगर सभी पार्टियां अकेली चुनाव लड़ती तो सीपीआई सबसे बड़ी पार्टी साबित होती।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed