Wed. Jan 28th, 2026

नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की संघ विचारक राकेश सिन्हा, संगठन एवं राष्ट्रीय विषय पर हुई चर्चा

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने आज भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन नवीन से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात किया। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देते हुए स्वरचित पुस्तक अंडरस्टैंडिंग आरएसएस भेंट किया। मुलाकात के दौरान सांगठनिक एवं राष्ट्रीय विषय पर विस्तृत चर्चा हुई।

भेंट के उपरांत प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने कहा कि नितिन नवीन जी ऊर्जावान एवं संगठन समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। आज उन्हें नेतृत्व मिलने से कार्यकर्ताओं में यह संदेश गया है कि एकमात्र इसी राजनीतिक दल में कार्यकर्ता सर्वोपरि की भावना से कार्य होता है तथा परिवारवाद से ऊपर उठकर पद मिलता है।

नितिन नवीन जी के नेतृत्व मिलने से कार्यकर्ता ऐसा महसूस कर रहे हैं कि संगठन में अंतिम पायदान पर खड़ा कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकता है। समाज जीवन एवं संगठन को आगे बढ़ाने में इनका प्रयास सराहनीय रहे इसी उद्देश्य से भेंट किया गया है। इस प्रकार आज युवाओं को नेतृत्व देकर भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को युवा बनाने का कार्य किया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed