Sat. Jul 19th, 2025

हत्या कर युवक के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका :: आक्रोशित लोग एनएच-31 किया जाम

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

बेगूसराय रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के समीप आज सुबह मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया गया।

शव मिलते ही लोगों की भड़ी भीड़ वहां जमा हो गई।
कई घंटे लेट से पहुँची जीआरपी थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच कर मृतक की पहचान करने व मामले की पड़ताल में जुट गए।

युबक के शब को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हत्या के बाद शव को रेल पटरी पर फेंका गया है।

युवक की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के सुघरन निवासी सुरेश पासवान के 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गयी।

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रैफिक चौक के समीप एनएच – 31 को जाम कर दिया तथा टायर जलाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इन लोगों का कहना था कि हत्यारे की पहचान कर अविलंब गिरफ्तारी हो। और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाय।

परिजनों के अनुसार रोहित चार भाइयों में सबसे बड़ा था। यह काँलेजिएट स्कूल बेगूसराय में 11वीं का छात्र था। 11वीं का अभी टेस्ट एग्जाम चल रहा है। रोहित लोहियानगर टाबर चौक के समीप नवीन सहनी के मकान में किराए का रूम लेकर रहता था।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed