Wed. Jan 28th, 2026

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर क्विज प्रतियोगिता के साथ पठन-पाठन की सामग्री वितरीत

 

न्यूज़ डेस्क, मंझौल, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर बेगूसराय जिला केंद्र मंझौल नगर इकाई के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जयंती के शुभ अवसर पर जिला सहसंयोजक रवि कुमार एवं नगरमंत्री मुकेश कुमार के नेतृत्व में मंझौल खैरा टोला महादलित मोहल्ले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता के साथ पठन-पाठन सामग्री सैकड़ों बच्चों के बीच वितरण किया गया।

इसी अवसर पर छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि सुभाषचन्द्र बोस एक महान भारतीय क्रांतिकारी थे और वह नेताजी के नाम से जाने जाते हैं। जिन्होंने ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा’ का नारा दिया और आजाद हिन्द फौज का गठन कर भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया। उनके नारों ‘जय हिन्द’ और ‘दिल्ली चलो’ ने लाखों को प्रेरित किया और वह एक प्रभावशाली वक्ता और दूरदर्शी नेता थे। जिन्होंने देश के लिए सबकुछ न्योछावर कर दिया। आज हम सभी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उनके जयंती के शुभ अवसर पर एकजुट होकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से काफी धूमधाम से मना रहे हैं।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू, जिला प्रमुख रविराज सिंह, नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार एवं विशेष आमंत्रित सदस्य प्रांत पदाधिकारी श्वेतनिशा ने कहा कि नेताजी की स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भागीदारी उल्लेखनीय थी। वे एक साहसी और निडर नेता थे। सुभाषचन्द्र बोस जो भागवत गीता से गहराई से प्रेरित थे। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ अपने संघर्ष में जो बलिदान और संघर्ष किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता।

वरिष्ठ छात्र नेता दीपक कुमार, आरसीएस कॉलेज उपाध्यक्ष अनुराग कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता सचिन कुमार व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रिचा रानी ने कहा कि नेताजी भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं और समाजवादी नीतियों के समर्थन के लिए प्रसिद्ध थे। आज उनके जयंती के शुभ अवसर पर उनको याद करके उनके किए हुए कार्यों से सीखते हुए हम सभी युवा तरुणाई आगे बढ़ेंगे, जिससे आनेवाले समय में हम सभी कार्यकर्ता काफी लाभान्वित होंगे।

इसी अवसर पर राष्ट्र कलामंच इकाई प्रमुख शगुन भारती, शालिनी राज, रितिका रानी ने कहा कि 1942 में गाँधीजी ने बोस को देशभक्ति का राजकुमार कहा था। बोस के निधन की खबर आने पर गाँधीजी ने कहा था कि नेताजी की देशभक्ति अतुलनीय है। उनकी वीरता उनके हर कार्य में झलकती है। मौके पर अमित कुमार सिंह गप्पू, रवि कुमार, मुकेश कुमार, अनुराग कुमार, सचिन कुमार, आदित्य कुमार, रामलगन यादव, रामकुमार, शालिनी राज, शगुन भारती, रितिका रानी, रिचा रानी, प्रियांशु कुमार, श्यामजी, रिशुराज, सुमन कुमार, आँचल कुमारी, शिवानी कुमारी, पूजा कुमारी, डेजी कुमारी, संध्या कुमारी, रिशु कुमारी, मीनाक्षी कुमारी आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएँ एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed