न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कला एवं संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में कंकौल स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रांगण में वसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में उपस्थित उप विकास आयुक्त श्री आकाश चौधरी, अपर समाहर्ता श्री बृज किशोर चौधरी, अपर समाहर्ता-सह-लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, माननीय विधान पार्षद श्री सर्वेश कुमार, डिप्टी मेयर श्रीमती अनीता राय, एसडीसी सुश्री पूजा कुमारी तथा जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री श्याम सहनी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा गायन, वादन एवं नृत्य की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।
छात्राओं की प्रस्तुति के उपरांत जिले की प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत कलाकार सुश्री दामिनी मिश्रा ने राग मधुवंती, सरस्वती वंदना “मेरे कंठ बसो महारानी” तथा देशभक्ति गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री श्याम कुमार सहनी के नेतृत्व में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की ओर से संचालक श्री मनोज कुमार, लेखपाल श्रीमती कामिनी कुमारी, वार्डन श्रीमती संगीता कुमारी, शिक्षिका श्रीमती प्रीति कुमारी एवं श्रीमती जी. पूर्णिमा द्वारा हरित पौधा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती पूर्णिमा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संभाग प्रभारी श्रीमती सायरा खातून, एडीएमओ श्री राजू कुमार, नगर निगम वार्ड संख्या-33 के पार्षद श्री उमेश राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय की छात्राओं को ड्राइंग पुस्तिका एवं कलर बॉक्स भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

