Wed. Jan 28th, 2026

बेगूसराय :: डंडारी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजित

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत डंडारी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के साथ बैठक की गई।


सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई।
वर्तमान में हो रहे फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य को लेकर जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रत्येक दिन इसकी समीक्षा करने तथा ज्ञल्ब् कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रत्येक माह विद्यालय की जाँच करने तथा विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर क्षेत्र में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया।
सीडीपीओ को भी आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

सांख्यिकी विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की गहन मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को समय पर सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन खुलने एवं रोस्टर के अनुसार वहां कर्मी उपस्थित हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
साथ ही पंचायत राज पदाधिकारी को सभी सोलर लाइट की मरम्मति कराने का भी निर्देश दिया।
जी राम जी की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को क्षेत्र में इसका प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।


इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा उनकी समस्याओं को सुना। जनप्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से नल-जल योजना का मुद्दा उठाया। मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर संबंधित पदाधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसके बाद आम लोगों से भी जिला पदाधिकारी द्वारा बात की गई तथा उनके द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सात निश्चय पार्ट-3 से संबंधित सभी बिन्दुओं को विस्तृत रूप से सभी जनप्रतिनिधियों को बताया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन बेगूसराय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बलिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी डंडारी, अंचल अधिकारी डंडारी सहित अन्य जिला स्तरीय एवं पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed