Wed. Jan 28th, 2026

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिले के तेघडा प्रखंड के आधारपुर पंचायत के ताजपुर निवासी पवनदेव कुंवर की पुत्रवधू, राजीव कुंवर की धर्मपत्नी डाॅ अर्चना कुमारी ने बी एन मंडल विश्वविद्यालय , मधेपुरा के पी साइन्स काॅलेज , मधेपुरा मे राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक के पद पर अपना पदभार किया है।

बचपन से ही मेधावी रही अर्चना ने दो दो विषयो मे डाॅक्टरेट की उपाधि हासिल की है ।ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से स्नातकोत्तर करने के उपरांत इन्होने उसी विश्वविद्यालय से बी एड की शिक्षा हासिल की पुनः हरि सिंह गौड विश्वविद्यालय, भोपाल से उत्कृष्ट अंको से एम एड उत्तीर्ण हुई । पढाई के प्रति ललक को बढाते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से राजनीति विज्ञान मे डाॅक्टरेट की उपाधि हासिल की ।

अपनी प्रतिभा का लोहा इन्होने तब मनवाया जब इन्होने बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर से शिक्षा मे डाॅक्टरेट की उपाधि प्राप्त की ।
डा अर्चना विगत छ वर्षो से एल एम यू की अंगीभूत इकाई ए पी एस एम काॅलेज , बरौनी मे बतौर अतिथि शिक्षक के रूप मे अपनी सेवा दे रही थी । डा अर्चना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय पिता राम बालक चौधरी , माता – बुधा देवी व अपने दोनो भाई संजीव कुमार टाटन व राजीव चौधरी “सनातन ” को दी है ।इन्होने अपने पति राजीव कुमार के प्रति भी आभार जताया है जिन्होने उनका हर कदम पर साथ दिया है । इनका मायका खगडिया जिले के रहीमपुर के चौधरी टोल मे है । एक सुपुत्र व एक सुपुत्री की माता डा अर्चना , ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ के लिए प्रेरणा है ।

वही डा अर्चना के सहायक प्राध्यापक बनने पर क्षेत्र मे हर्ष का माहौल है । एपीएसएम काॅलेज के प्राचार्य डा मुकेश कुमार, उप प्राचार्य डाॅ सुशील कुमार, डाॅ चन्द्रभानु प्रसाद सिंह, प्रो अमरेश शांडिल्य,डा सच्चिदानंद पाठक , महंथ प्रणव भारती , हीरालाल कुंवर ,संजीव कुमार, शिक्षक अजीत कुमार , चिन्मय आनंद, डा रणधीर कुमार, रीतेश कुमार , मनीष कुमार,अवधेश कुमार समेत काफी लोगो ने डा अर्चना को बधाई दी है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed