Wed. Jan 28th, 2026

सरस्वती पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों, पूजा समितियों एवं आयोजकों के लिए जारी किया गाइडलाइन

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिले में 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को सरस्वती पूजा (बसंत पंचमी) पर्व के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बेगूसराय जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
जिला पदाधिकारी बेगूसराय श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक बेगूसराय मनीष द्वारा निर्गत इस आदेश के आलोक में जिले के सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारियों एवं पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि पर्व का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके।

जारी आदेश में पूजा समितियों को जुलूस निकालने हेतु अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेना होगा तथा प्रतिमा विसर्जन केवल पूर्व निर्धारित एवं पारंपरिक मार्गों से ही किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में मार्ग परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन द्वारा सभी प्रतिमाओं का विसर्जन 25 जनवरी 2026 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के निर्देशों के अनुपालन में गंगा नदी एवं उसकी सहायक नदियों में प्रतिमा विसर्जन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा विसर्जन केवल कृत्रिम तालाबों एवं प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थलों पर ही किया जाएगा।

पूजा एवं विसर्जन के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर सख्त नियंत्रण रहेगा। अश्लील, भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक संगीत तथा डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले आयोजकों एवं लाइसेंसधारकों के विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बारो बाजार, बीहट, चकिया सहित अन्य चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती एवं सघन गश्त की व्यवस्था की गई है।
पूजा पंडालों एवं विसर्जन जुलूसों में किसी भी प्रकार के घातक हथियार, आग्नेयास्त्र अथवा अस्त्र-शस्त्र ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त विसर्जन जुलूसों में हाथी, ऊंट अथवा घोड़ों के शामिल होने पर भी रोक लगाई गई है।

जिला पदाधिकारी द्वारा नागरिक सुविधाओं के दृष्टिगत नगर निगम को विसर्जन मार्गों की साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था तथा खुले मैनहोल की मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग को महत्वपूर्ण स्थलों एवं घाटों पर चिकित्सक दल एवं एम्बुलेंस की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है।

जिला प्रशासन सभी नागरिकों, पूजा समितियों एवं आयोजकों से आपसी भाईचारे, शांति एवं सौहार्द के साथ पर्व मनाएं तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है, किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा आपात स्थिति की सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष या नजदीकी थाना को देने की बात कही गई है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed