न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिले के किड्जी वात्सल्य विहार बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में किडजी की ओर से 19 से 23 जनवरी तक 5 दिवसीय गैलेक्सी वॉक कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय निदेशक डॉ मनीष देवा, प्राचार्या डॉक्टर शीतल व किड्जी टेरिटरी मैनेजर जयश मेनन के हाथों किया गया।

किड्जी एजुकेशन पद्धति के व्यापक रूप को समझने के लिए गैलेक्सी वॉक कार्यक्रम को रखा गया। किडजी टेरिटरी मैनेजर जेएस मेनन ने कहा कि किड्जी में बच्चों का मूल्यांकन अंकों के आधार पर नहीं उनके निरंतर विकास के आधार पर किया जाता है। इसी को ध्यान में रख पेंटामाइंड मॉडल को लाया गया। जो बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए डिजाइन किया गया है। यह मॉडल इस सिद्धांत पर आधारित है कि हर बच्चे में सीखने की असीमित क्षमता है ।

विद्यालय प्राचार्या डॉक्टर शीतल ने कहा कि इस पाँच दिवसीय गैलेक्सी वॉक कार्यक्रम को रखने का ध्येय यही है कि आम अभिभावक भी आकर किड्जी पढ़ाई के विभिन्न पहलुओं को समझ सके। उन्होंने कहा कि किड्जी शैशवाकाल के इन छोटे बच्चों में शिक्षा की नींव पेंटा मांइड के माध्यम से संज्ञानात्मक, शारीरिक, सामाजिक भावनात्मक और आध्यात्मिक विकास के प्रमुख स्तंभों को बच्चों में डालती है। जो बच्चों में रटने के बजाय सवाल पूछने और खुद से सीखने के लिए प्रोत्साहित करती है।
विद्यालय निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा कि किडजी जैसे प्री प्राइमरी स्कूल को लाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि उच्च शिक्षा की नींव के लिए सर्वांगीण विकास और खेलकूद तकनीक और डिजिटल लर्निंग टूल्स के माध्यम से जोड़ा जाए।

