Wed. Jan 28th, 2026

बेगूसराय में 21 जनवरी को औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित होगी सुनवाई, संबंधित व्यक्ति अपनी राय, सुझाव एवं आपत्तियाँ कराएगे दर्ज

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिले में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के उद्देश्य से प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के अंतर्गत सामाजिक प्रभाव आकलन (सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट) हेतु जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। यह जनसुनवाई “भूमि अधिग्रहण, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकार और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013” के प्रावधानों के आलोक में आयोजित की जा रही है।

उक्त परियोजना के लिए सामाजिक प्रभाव आकलन रिपोर्ट ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना द्वारा तैयार की गई है, जिस पर संबंधित मौजा के रैयतों, प्रभावित परिवारों एवं अन्य हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा।

यह जनसुनवाई मौजा कुसमहौत, थाना संख्या 334, अंचल बेगूसराय से संबंधित है, जिसका आयोजन दिनांक 21 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11:00 बजे भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (आईआईएमआर), बेगूसराय में किया जाएगा।

जनसुनवाई के दौरान परियोजना से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों से उनकी राय, सुझाव एवं आपत्तियाँ आमंत्रित की जाएंगी, ताकि परियोजना के सामाजिक प्रभावों का पारदर्शी, निष्पक्ष एवं समग्र मूल्यांकन सुनिश्चित किया जा सके।
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, बेगूसराय द्वारा संबंधित मौजा के सभी हितबद्ध रैयतों एवं प्रभावित व्यक्तियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने विचार प्रस्तुत करें। अधिक जानकारी के लिए प्रभावित व्यक्ति जिला भू-अर्जन कार्यालय, बेगूसराय अथवा दूरभाष संख्या 0612-2505200 पर संपर्क कर सकते हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed