बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
आज मटिहानी थाना के खरीदी गांव में होम्योपैथ की दवा पीने से सोमवार की रात चार लोगों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
इस घटना से नाराज लोगों ने मटिहानी-बेगूसराय रोड को थाने के पास शव रखकर जाम कर दिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि रामपुर चौक पर होम्योपैथिक दवा की दुकान में दवा के साथ ही नशे के लिए नशीली दवा बेची जाती है। ग्रामीणों का कहना था कि कई बार पुलिस को शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार की शाम खरीदी गांव के 4 लोगों ने होम्योपैथी दवा दुकान से दवा खरीद कर पीया था। जिसमें मुरारी राम और राम बहादुर साह की रात में ही मौत हो गई। जबकि हरदेव राम और कांग्रेस साह की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिसका इलाज निजी क्लीनिक में हो रहा है।
इस घटना से आक्रोशित लोगों का आरोप है कि पुलिस से कई बार इस दवा दुकानदार के विरुद्ध शिकायत की गई थी। लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। शव के साथ सड़क जाम कर रहे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। मटिहानी के बीडीओ व थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया।