Wed. Jan 28th, 2026

किड्ज़ी हर्ल के बच्चे ने पुलिस पासिंग-आउट परेड में दिया अपनी सहभागिता

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिले के किड्ज़ी हर्ल के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण रहा जब उसके नन्हे छात्रों ने बिहार पुलिस पासिंग-आउट परेड जैसे प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय आयोजन में सहभागिता की। इस भव्य कार्यक्रम में 2000 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही, जिससे यह अवसर और भी विशेष बन गया।

इस गरिमामय समारोह में माननीय जिलाधिकारी महोदय एवं आर्टिलरी कमांडर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। किड्ज़ी के बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास, अनुशासन और उत्साह के साथ अपनी सहभागिता निभाई, जिसे उपस्थित अभिभावकों, अधिकारियों एवं दर्शकों ने सराहा।

इस उच्चस्तरीय सार्वजनिक मंच पर किड्ज़ी की उपस्थिति ने ब्रांड की मजबूत सामाजिक पहचान और दृश्यता (Brand Visibility) को और सुदृढ़ किया। यह सहभागिता दर्शाती है कि किड्ज़ी केवल कक्षा आधारित शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास, सामाजिक सहभागिता और आत्मविश्वास निर्माण पर भी विशेष ध्यान देता है।

बिहार पुलिस पासिंग-आउट परेड में किड्ज़ी हर्ल की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि किड्ज़ी प्रारंभिक वर्षों से ही बच्चों को जिम्मेदार, आत्मविश्वासी और भविष्य के लिए तैयार नागरिक बनाने हेतु प्रतिबद्ध है।

किड्ज़ी भारत की अग्रणी प्री-स्कूल श्रृंखलाओं में से एक है, जो बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए सुरक्षित, स्नेहपूर्ण एवं प्रेरणादायक शिक्षण वातावरण प्रदान करने हेतु समर्पित है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed