न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिले में सांस्कृतिक, साहित्यिक, रचनात्मक गतिविधियों को समर्पित गैर राजनीतिक क्रियात्मक मंच ‘नागरिक चेतना मंच ” का मकर संक्रांति मिलन समारोह के अवसर पर शहर के विश्वनाथ नगर में गठित किया गया।
इस अवसर पर मंच के संयोजक एवं भारत सरकार के स्टेंडिंग कांसिल अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहा कि बेगूसराय का यह नागरिक मंच सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं रचनात्मक विकास की गतिविधियों को सेवा प्रकल्प, स्वास्थ्य प्रकल्प, साहित्य संस्कृति प्रकल्प,जन जागरूकता प्रकल्प तथा जन समस्याओं के लिए संघर्ष प्रकल्प के रूप में जन सहयोग तथा समर्थन से संचालित होगा।

उन्होंने कहा कि आगामी 10 फरवरी को केशावे में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से हृदयाघात से बचने के लिए सीपीयू डिमोस्ट्रेशन, जांच तथा मुफ्त दवाईयों का बितरण किया जाएगा।
इस गठन कार्यक्रम में शिक्षाविद् विकास विधालय के डायरेक्टर राजकिशोर सिंह, प्रसिद्ध न्युरो सर्जन डॉ शम्भू कुमार ( टॉप मेडिकेयर), डॉ राहुल कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ रंजन चौधरी, डॉ निशांत कुमार, साहित्यकार रमा मौसम, शेखर सावंत, विंग कमांडर रंजीत कुमार, प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार, नमक सत्याग्रह के राजीव कुमार, अभिनव अकेला अकेला, मनीष कुमार, आशुतोष हीरा, नागेश्वर महतो, मुखिया दीपक कुमार, सुखराम महतो, वीरपुर, जिला पार्षद शिल्पी चौरसिया, रौशन चौरसिया, जगन्नाथ सिंह, बीरेंद्र मिश्र, मुखिया सुधांशु कुमार सिट्टु, दीपक कुमार, नागेश्वर महतो, राजाराम महतो, दीपक पोद्दार, अजय शाहू, साकिब जया, शिवकुमार पोद्दार, मंटुन मिश्रा, आदित्य रंजन, ध्रुव पासवान सहित सैकड़ों समाजिक कार्यकर्ता ने गठन बैठक में भाग लेकर इसको क्रियात्मक रूप से प्रस्तावित किया।

संक्रांति मिलन समारोह के अवसर पर आयोजित मिलन सह सहभोज समागम में नागरिक फोरम के माध्यम से नागरिकों की समस्या, जिले के सांस्कृतिक, साहित्यिक, रचनात्मक विकास के मुद्दे को मजबूती के साथ उठाने तथा उसे सशक्त बनाने का संकल्प व्यक्त किया गया।

