न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय के अमित कुमार ने राष्ट्रीय सब-जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे जीता स्वर्ण पदक जीता है। 39वी राष्ट्रीय सब-जूनियर ताइक्वांडो क्यूरोगी प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन दिनांक 13 से 15 जनवरी 2026 तक तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, न्यू दिल्ली मे आयोजित किया गया था।
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे देश भर के खिलाडी सब-जूनियर वर्ग मे भाग लिये ।
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया की बेगूसराय जिला संघ से संबंधित नौ खिलाड़ी ने उक्त राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व किये थे ।

बिहार टीम के कोच मो. फुरकान के नेतृत्व मे जिले के ताइक्वांडो खिलाडियों ने बिहार ताइक्वाडो संघ का प्रतिनिधित्व करते हुए एक स्वर्ण पदक जीतकर बिहार राज्य को स्वर्णिम उपलब्धि दिलवाई है ।
कुमार ने बताया की गुरुदासपुर टोला,वार्ड नंबर-20,बीहट , बेगूसराय का निवासी, रूबी देवी-सुरेश भगत का पुत्र अमित कुमार ने अंडर- 29 किलो ग्राम भार मे जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मणिपुर ,मध्य प्रदेश,दिल्ली,असम एवम् राजस्थान के खिलाड़ियों को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया ।
अमित कुमार, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है, संसाधन की कमी होने के बावजूद भी अमित ने अपने दृढ़ निश्चय से जो सफलता प्राप्त की है वो एक मिसाल है कि सच्ची भावना से किया गया प्रयास कभी असफल नहीं होता है । अमित के पिता सिलाई का काम करते है जबकि मॉ गृहिणी है । बड़ी बहन सुमन भी ताइक्वांडो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीत चुकी है ।

अमित की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन,बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, बिहार ताइक्वांडो संघ के महासचिव राजेश कुमार साहु, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद,खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार , संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, जिला कोच मणिकांत,बरौनी कोच मो. फुरकान,बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार,सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन,जय शंकर चौधरी,श्याम कुमार राज,पवन कुमार,महेंद्र कुमार, श्याम किशोर सिंह ,राष्ट्रीय खिलाड़ी विकेश कुमार,धीरज कुमार,सौरव कुमार, चौधरी जिशान समेत काफी अभिभावकगण और खेल प्रेमियों ने बधाई दी है ।

