Wed. Jan 28th, 2026

विभिन्न विभागों एवं पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में विभिन्न विभागों एवं पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक का उद्देश्य भूमि विवाद, विधि-व्यवस्था, अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण तथा प्रशासनिक कार्यों में आपसी तालमेल को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।

बैठक में ऑनलाइन भू-समाधान पोर्टल से संबंधित अद्यतन स्थिति, अवैध बालू, गिट्टी एवं मिट्टी खनन के विरुद्ध की गई कार्रवाई की भी विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में जिला नीलाम पत्र शाखा से संबंधित मामलों, विशेषकर विभिन्न थानों में लंबित बॉडी वारंट एवं डिस्ट्रेस वारंट के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई। कुछ थाना क्षेत्रों में वारंट निष्पादन की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई, जिस पर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए लंबित वारंटों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए।

समीक्षा के क्रम में सार्वजनिक भूमि एवं कब्रिस्तानों से अतिक्रमण हटाने, मद्यनिषेध कानून के प्रभावी क्रियान्वयन, जिले की यातायात व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा जनता दरबार के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के त्वरित समाधान जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।

जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए प्रशासनिक कार्यों में गति लाने तथा आम जनता को त्वरित एवं प्रभावी सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में अपरसमहर्ता बेगूसराय, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed