Wed. Jan 28th, 2026

जयमंगला गढ़ के निकट महादलित परिवारों के पुनर्वास हेतु अंचल कार्यालय द्वारा चिन्हित भूमि का किया गया निरीक्षण

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

चेरिया बरियार प्रखंड अंतर्गत जयमंगला गढ़ के निकट महादलित परिवारों के पुनर्वास हेतु अंचल कार्यालय द्वारा चिन्हित भूमि का स्थल भ्रमण उप विकास आयुक्त (डीडीसी) बेगूसराय आकाश चौधरी द्वारा किया गया।

भ्रमण के क्रम में महादलित परिवारों को बसाने के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं—जमीन का पर्चा, सड़क, बिजली, पेयजल, विद्यालय, आंगनवाड़ी, सामुदायिक शौचालय, हाई मास्ट लाइट आदि—की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु समेकित योजना निर्माण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उप विकास आयुक्त ने मौके पर उपस्थित महादलित परिवारों से वार्ता कर उनकी आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं की जानकारी ली तथा प्रशासन और समुदाय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समयबद्ध रूप से सुविधाओं के विकास हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, चेरियाबरियार, निदेशक (एनईपी), डीआरडीए, बेगूसराय, कार्यपालक अभियंता (बिजली) सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed