Wed. Jan 28th, 2026

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा आज अनुमंडल अस्पताल मंझौल का विस्तृत निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल परिसर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा की। जिला पदाधिकारी ने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, शिशु वार्ड, दवा भंडार, प्रयोगशाला, टीकाकरण कक्ष एवं अन्य आवश्यक इकाइयों का निरीक्षण करते हुए वहां की कार्यप्रणाली का जायजा लिया।

उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति की जांच की तथा निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मरीजों से सीधे संवाद कर उन्होंने उपचार, दवा उपलब्धता एवं व्यवहार से संबंधित फीडबैक भी प्राप्त किया।

जिला पदाधिकारी द्वारा अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली, प्रतीक्षालय एवं बेड की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए तथा अस्पताल परिसर को सदैव स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित रखा जाए। दवा भंडार के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आवश्यक एवं जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा समय-समय पर स्टॉक का अद्यतन करने का निर्देश दिया।


इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी ने प्रसव एवं नवजात शिशु देखभाल सेवाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि संदर्भन (रेफरल) की प्रक्रिया को सुचारू बनाया जाए तथा गंभीर मरीजों को समय पर उच्च चिकित्सा केंद्रों तक भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के अंत में जिला पदाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार हेतु नियमित समीक्षा की जाए तथा आमजन की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि अनुमंडल अस्पताल मंझौल आम नागरिकों को बेहतर, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सके।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed